
हरियाणा पुलिस के दारोगा सिपाही पर भी मुकदमा दर्ज।।
पाँच दिनों की रिमांड पर देहरादून लेकर पहुंची थी पंचकूला पुलिस।।
ISBT के पास स्थित सुमंगलम होटल में रुकने के लिए लिया था कमरा।।
आरोपी प्रवीण कुमार के साथ एक ही कमरे में रुके थे दारोगा और सिपाही।।
420 के मुकदमें में अन्य लोगों से पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लाई थी पुलिस।।
पंचकूला पुलिस को चकमा दे होटल से फरार हुआ आरोपी प्रवीण।।
दारोगा राकेश कुमार ने पटेलनगर कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत।।
पटेलनगर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,फरार आरोपी के साथ ही तहरीर देने वाले दारोगा सिपाही का भी FIR में नाम।।
पंचकूला से मुलजिम को लेकर देहरादून आए दारोगा सिपाही ने स्थानीय पुलिस को नही दी थी सूचना।।
420,406 के मुकदमे में अन्य आरोपियों की पहचान और अरेस्टिंग के लिए जाना था रुड़की।।
अब पूरे मामलें में पटेलनगर कोतवाली पुलिस कर रही जाँच।।
More Stories
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने दी श्रद्धांजलि कही ये बात
ऊधमसिंहनगर के किच्छा और खटीमा पेट्रोल पंप पर डकैती डालने वाले गैंग का खुलासा
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में करणी सेना का मसूरी में प्रदर्शन,प्रशासन को दी 7 दिनों में दुकानें खाली करवाने की चेतावनी