
पति पत्नी ने नही की थी आत्महत्या,साले ने ही उतारा था मौत के घाट।।
काशिफ और अनम का संदिग्ध परिस्थितियों में बंद मकान के अंदर मिले थे शव।।
दंपति के शवों के पास ही 5 दिन पहले जन्मा बच्चा भी पुलिस को हुआ था बरामद।।
पुलिस मान रही थी आत्महत्या,पीएम रिपोर्ट में भी डॉक्टर नही बता सके थे मौत की सही वजह।।
ब्लाइंड डबल मर्डर केस का दून पुलिस ने किया खुलासा।।
क्ल्यु मिलने पर पुलिस ने खंगाले CCTV, सर्विलांस से मिली बड़ी लीड।।
मृतक महिला द्वारा पूर्व में ही अपने भाईयों से जान का खतरा बताते हुए बनाया था वीडियो।।
लंबे समय से बना रहा था हत्या का प्लान,10 जून की पूरी रात घर में रह कर उतारा मौत के घाट।
पहले जीजा का चाकू से गला रेत कर की हत्या फिर बहन की गला दबा कर उतारा मौत के घाट।।
पुलिस से बचने और गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल फोन कर दिया था बंद।।
आरोपी शहवाज भी नाबालिग लड़की को भगाने के मुकदमे में जा चुका है जेल।।
शहवाज कुछ दिनों पहले ही जमानत पर जेल से आया था बाहर।।
आरोपी शहवाज के मुताबिक हमारे जेल जाने के बाद काशिफ ने बहन को फसाया था जाल में।।
शादी कर बहन के हिस्से की जमीन को रखवा दिया था गिरवी।।
सभी बातों को लेकर आरोपी शहवाज के दिमाग में काशिफ को लेकर था रोष।।
मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दस हजार का ईनाम।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
More Stories
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में उत्तराखंड पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति ने दी श्रद्धांजलि कही ये बात
पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में करणी सेना का मसूरी में प्रदर्शन,प्रशासन को दी 7 दिनों में दुकानें खाली करवाने की चेतावनी
राजनीति से हटकर पीएम मोदी के साथ खड़े नजर आया ये दल,कहा पाकिस्तान में घुस कर मारेंगे हम