देहरादून
ईदगाह पर नमाजियों ने अदा की नमाज सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रहा पुलिस बल

देहरादून के ईदगाह पहुंचे नमाजियों ने अदा की नमाज।।
ईदगाह में अल्लाह से आपसी भाईचारे और सलामती की गई इबादत।।
नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिल दी मुबारकबाद।।
कुम्हारमंडी ईदगाह पर 6 से 7 हजार की संख्या में अदा करने पहुंचे थे नमाजी।।
खराब मौसम के चलते तमाम मुस्लिमों ने मस्जिदों में ही पढ़ी नमाज।।
सुरक्षा के मद्देनजर नमाज के दौरान भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल।।




