देहरादून
पेपर लीक मामलें में अब तक 22 सलाखों के पीछे,अन्य पर भी लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

बागेस्वर
बागेस्वर के माध्यमिक विद्यालय मलसूना में तैनात शिक्षक को STF ने किया अरेस्ट।।
UKSSSC पेपर लीक मामलें में शिक्षक जगदीश गोस्वामी अरेस्ट।।
आसपास के छात्रों को परीक्षा दिलाने से पहले ले गया था धामपुर।।
पेपर याद करवाने के बाद वापस सभी को छोड़ा था परीक्षा केंद्रों पर।।
पेपर खरीदने वाले कई छात्र कर चुके है परीक्षा पास।।
इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों और गहन पूछताछ के बाद कि गई शिक्षक की गिरफ्तारी।।
UKSSSC पेपर लीक मामलें में अब तक 22 आरोपी पहुंच चुके अरेस्टिंग।।
STF के राडार पर अभी कई आरोपी जल्द होगी अन्य की अरेस्टिंग।।




