
पानी पानी हुई राजधानी बरसाती पानी से जन जीवन अस्तव्यस्त।।
शहर के कई इलाकों में लगातार हो रही बरसात का कहर।।
सड़कों पर जलभराव से आवाजाही में उठानी पड़ रही लोगों को परेशानी।।
नगर निगम जिला प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही आम जनता पर भारी।।
हर साल जल भराव की स्थिति देखने के बाद भी नही लिया सबक।।
ड्रेनेज सिस्टम न होने के चलते सड़के नदियों में तब्दील।।
स्कूली छात्रों को भी आवाजाही में उठानी पड़ रही भारी दिक्कतें।।
जल भराव के चलते नही नजर आ रहे सड़क के गड्ढे हो रहे हादसे।।




