
ऊधम सिंह नगर में बरासती पानी से हुए जलभराव से बाढ़ जैसे हालात।।
हिम्मतपुर,हेमपुर इस्माइल गांव और आईटीआई इलाके में भारी जलभराव।।
बहला नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से आसपास इलाके के घरों में घुसा बरासती पानी।।
100 से ज्यादा लोगों ने घरों की छत पर चढ़ कर बचाई अपनी जान।।
सूचना मिलते ही SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी और SP काशीपुर ने प्रशासन के साथ संभाला मोर्चा।।
बरसाती पानी मे फसे परिवारों को NDRF की टीम के साथ किया रेस्क्यू।।
देर रात को चले रेस्क्यू में बच्चों सहित 106 लोगों को पुलिस और NDRF ने किया रेस्कयू।।
साथ ही पुलिस ने की आम जनता से संयम बनाए रखने की अपील।।
समय समय पर पुलिस और प्रशासन द्वारा आम जनता को दी जा रही अपडेट।।
More Stories
बंजारावाला गोली कांड मामलें में मुख्य आरोपी और नाबालिक सहयोगी ने किया सरेंडर
चारधाम यात्रा और ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन के मद्देनजर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
देहरादून के इस होटल में लगी आग,नजदीक हो रही शादी समारोह की आतिशबाजी को बताया आग लगने की वजह