देहरादून
चकराता में दर्दनाक सड़क हादसा,13 लोगों की मौत

देहरादून।।
राजधानी के चकराता में दर्दनाक सड़क दुर्घटना।।
सड़क हादसे में 13 लोगों की हुई मौत 2 घायलों को पहुंचाया अस्पताल।।
पुलिस के मुताबिक सुबह के वख्त अनियंत्रित बोलेरों कार अनियंत्रित हो गहरी खाई में गिरी।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची थाना पुलिस और SDRF ने किया रेस्क़यू।।
पुलिस के मुताबिक चकराता के बायला से विकासनगर के लिए आ रही थी गाड़ी।।
बायला गांव से 100 मीटर चलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई कार।।
3 नाबालिग सहित 13 यात्रियों की मौके पर हुई मौत।।
चकराता के बायला गांव के पास हुआ दुर्घटना।।




