
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया पति अहमद हसन हत्याकांड का खुलासा।।
पति की हत्या में शामिल प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही उतारा था मौत के घाट।।
प्रेम प्रसंग के चलते विवाहिता ने प्रेमी के साथ रचा था पूरा हत्याकांड।।
परिवार वालों को किसी दवाई खाने की वजह से मौत होने की बताई थी बात।।
रात के खाने में नींद की गोली डालकर खिलाया था खाना।।
बेहोसी की हालात में होने के बाद प्रेमी दानिश और पत्नी रुबीना ने मिलकर दबाया था गला।।
आए दिन होने वाला गृह कलेश बना पति की हत्या की वजह।।
पत्नी रुबीना ने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए और मकान कब्जाने के लिए बनाया था प्लान।।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को मिली थी गले की हड्डी टूटने की जानकारी।।
हत्या का पता लगते ही पुलिस ने शुरू की मामलें की तफ्तीश।।
कॉल डिटेल और व्हाट्सएप पर लगातार संपर्क में थे रुबीना और दानिश।।
वारदात के बाद साऊदी भागने की फिराक में था आरोपी दानिश पुलिस ने किया अरेस्ट।।
बाजपुर थाना क्षेत्र में घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में अहमद हसन की हुई थी मौत।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।
हत्याकांड मामलें का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दिया नकद ईनाम।।
More Stories
एसएसपी UDN के नेतृत्व में ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने के लिए छावनी में तब्दील किया बरेली का फतेहगंज
काशीपुर में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम धामी सुनने पहुंचे बड़ी संख्या में लोग
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए उत्तराखंड पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही