December 4, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

शादी से किया इनकार तो प्रेमी पर बरपा कुदरत का कहर

भाई के साथ मिलकर प्रेमिका ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट।।

मसूरी घूमने के बहाने बनाया था हत्या का प्लान।।

प्रेमिका कुदरत ने अपने भाई अब्दुल्ला के साथ पहुंची थी हरिद्वार।।

हरिद्वार से प्रेमी कपिल चौधरी के साथ पहुंचे थे मसूरी।।

मसूरी के होटल में रात के वख्त प्रेमिका के भाई अब्दुल्ला ने चाकू से गला काट कर उतारा मौत के घाट।।

कपिल की मौत के बाद शव को होटल के बेड के नीचे छिपा कर गाड़ी ले हो गए थे फरार।।

दून पुलिस और SOG की टीम ने दिन रात एक कार आरोपी प्रेमिका और उसके भाई को किया अरेस्ट।।

हत्या में इस्तेमाल चाकू,कपडे और फरार होने में प्रयोग की गई कार को भी पुलिस ने किया बरामद।।

जानकारी के मुताबिक कपिल और कुदरत की 2 साल पहले दिल्ली में हुई थी मुलाकात।।

दो साल तक चली प्रेम कथा के बाद हुआ दर्दनाक अंत।।

शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने भाई के साथ मिलकर प्रेमी कपिल को उतारा मौत के घाट।।

प्रेमिका कुदरत के हाँथ पर गुदा है मृतक कपिल का नाम।।

यूपी पुलिस में ASI के पद पर तैनात हैं मृतक कपिल चौधरी के पिता।।

देहरादून के मसूरी थाना क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे में पड़ा मिला था मृतक का शव।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।