देहरादून
कई शिकायतों के बाद नींद से अब जागा प्राधिकरण एक साल बाद ध्वस्त की अवैध प्लॉटिंग

देहरादून
अवैध प्लाटिंग पर एक साल बाद चली प्राधिकरण की JCB।।
बिना अनुमति के नियमों को ताक पर रख हो रही थी प्लाटिंग।।
शिकायतकर्ता मेहरबान अली की शिकायत पर साल भर बाद जागा प्राधिकरण।।
एक साल से चल रहा अवैध प्लॉटिंग का कार्य कई प्लाट की करवाई जा चुकी रजिस्ट्री।।
प्राधिकरण की लापरवाही के चलते भूमाफियाओं ने अवैध प्लॉटिंग में बना दी सीसी सड़कें।।
शिकायतकर्ता द्वारा अपर आयुक्त गढ़वाल,जिलाधिकारी और एमडीडीए में दिया था प्रार्थना पत्र।।
शिकायतिपत्र पर कार्यवाही के कई बार हो चुके आदेशे,लेकिन आदेशों का पालन करने में लग गया साल।।
पटेलनगर इलाके के हरभजवाला आर्केडिया ग्रांट का है मामला।।




