देहरादून
सरकारी भूमियों पर अवैध तरीके से मजारों के निर्माण पर वीर सावरकर संगठन ने DM को सौंपा ज्ञापन

देहरादून
वीर सावरकर संगठन द्वारा जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।।
देहरादून में सरकारी भूमियों पर अवैध मजारों के निर्माण पर रोक लगा कार्यवाही की मांग।।
अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर शाजिस के तहत मजारों का करवाया जा रहा निर्माण..वीर सावरकर संगठन
मजारों के अलावा किया जा रहा पक्का निर्माण,स्थानीय जन प्रतिनिधियों की संलिप्तता की आशंका।।
अवैध निर्माणों पर बिजली पानी के भी दे दिए गए कनेक्शन।।
वीर सावरकर संगठन ने 12 दिनों का दिया समय उसके बाद संगठन स्तर पर करेगा कार्यवाही।।
पूरे मामले में जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश।।




