ऊधमसिंह नगर
महज 1500 रुपए के लिए बन बैठे तीनों हत्यारे,अब पहुंचे सलाखों के पीछे

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया मुकेश हत्याकांड का खुलासा।।
हत्याकांड में शामिल दोस्त गौतम बाल्मीकि,रवि और दीपक को किया अरेस्ट।।
हत्या करने से पहले सभी आरोपियों ने मुकेश के साथ उसके कमरे पर ही पी थी शराब।।
शराब पीने के बाद जब मुकेश सौगया तो सरिए और चाकू से गोद कर दी थी हत्या।।
मुकेश का शव ठिकाने लगाने के लिए बेड में डाल कम्बल से ढक कर फरार हो गए थे तीनों आरोपी।।
तीनों ने मुकेश के पास मोटी रकम लूटने के लिए बनाई थी हत्या की शाजिस।।
मुकेश के पास से बरामद पैसों को तीनों ने आपस में बांटे बराबर।।
मोटरसाइकिल को भी बेचने की फिराक में थे आरोपी।।
SP काशीपुर अभय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया घटना का खुलासा।।




