चमोली
चमोली पुलिस का शानदार वर्कआउट, गैरसैण पोस्ट ऑफिस में हुई 32 लाख की चोरी का किया खुलासा

चमोली।।
चमोली पुलिस का शानदार वर्कआउट।।
गैरसैण पोस्ट ऑफिस में 32 लाख की चोरी करने वाले अरेस्ट।।
2 को काशीपुर और 1 को अल्मोड़ा से किया अरेस्ट।।
चोरी करने वाले आरोपियों से 20 लाख रुपए नकद बरामद।।
बाकी की रकम से खरीदी गई बाइक,मोबाइल लैपटॉप भी बरामद।।
चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को DGP की तरफ से 10 हजार का ईनाम।।
DIG नीलेश भरणे ने प्रेसकांफ्रेन्स कर किया खुलासा।।




