
एसटीएफ ने भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड से रजिस्टर्ड फर्जी BAMS डाॅक्टरों को किया अरेस्ट।।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चला रहे थे अपना निजी क्लीनिक।।
2 फर्जी BAMS डॉक्टरों को देहरादून से एसटीएफ ने किया अरेस्ट।।
फर्जी डिग्री तैयार करने वाले बाबा ग्रुप आफ काॅलेज का चैयरमेन भी पहुंचा सलाखों के पीछे।।
एसटीएफ ने प्रदेश भर में अब तक चिन्हित किये गये 36 फर्जी चिकित्सक।।
फर्जी डिग्री तैयार करने वाला मुजफ्फनगर कोतवाली का है हिस्ट्रीशीटर।।।
भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के कर्मचारियों के इस गिरोह में मिलीभगत होने की भी चल रही जांच।।
फर्जी डिग्री देने वाले बाबा ग्रुप ऑफ काॅलेज के दोनो चेयरमैन इमरान और इमलाख हैं दसवीं पास।।
आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले बड़े गिरोह का STF ने किया खुलासा।।
SSP एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाया पूरे मामलें से पर्दा।।




