देहरादून
दूसरे का मकान दिखा फर्जी दस्तावेज पर बेचने वाला भू-माफिया अंबाला से अरेस्ट

देहरादून
भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाला माफिया अरेस्ट।।
पुलिस सरदार मंजीत सिंह को अंबाला से गिरफ्तार कर लाई दून।।
दूसरे के मकान के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 42 लाख 18 हजार की धोखाधड़ी।।
पीड़ित रविन्द्र सिंह रावत की शिकायत पर एक साल पहले कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा।।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से गिरोह बनाकर धोखाधड़ी करने वाले माफिया चल रहे थे फरार।।
धोखाधड़ी के मामलें में अतीक अहमद,वाहिद खान और मोहमद वासिद थे फरार।।
पुलिस से बचने के लिए अन्य तीनों आरोपी ले चुके है न्यायालय से अरेस्टिंग स्टे।।
अरेस्ट आरोपी को कोतवाली पुलिस आज न्यायालय में करेगी पेश।।




