साहनी बिल्डर सुसाइड मामलें में फंसे गुप्ता बंधुओ की जमानत खारिज।।
देहरादून के ACJM third Sahista बानो ने दोनों आरोपी अजय गुप्ता और अनिल गुप्ता की जमानत की खारिज।।
पुलिस के द्वारा की चल रही जाँच में साक्ष्य एकत्रित होने की कार्यवाही को देखते हुए बनाया गया आधार।।
बचाव पक्ष के अधिवक्ता अभिमानशू ध्यानी
बचाव पक्ष के अधिवक्ता शेसन कोर्ट में लगाएंगे जमानत के लिए अर्जी।।
राजपुर थाना क्षेत्र में फ्लैट की आठवीं मंजिल से कूद कर सतेंद्र साहनी ने की थी आत्महत्या।।




