देहरादून
ऋषिकेश पुलिस को बड़ी सफलता दस लाख कीमत की हेरोइन बरामद

देहरादून पुलिस की नशे के खिलाफ एक और बड़ी कार्यवाही।।
विधि विवादित किशोर से 100 ग्राम हेरोइन बरामद।।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत दस लाख रुपये।।
मध्यप्रदेश के मुरैना से हेरोइन ला ऋषिकेश में सप्लाई देने पहुंचा था युवक।।
मुरैना के रहने वाले युवक को था महंगे फोन और मोटरसाइकल का शौक।।
इसीलिए पैसों के लालच में जल्द कमाई के लिए करने लगा नशा तस्करी।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में ऋषिकेश पुलिस को मिली बड़ी सफलता।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने पुलिस टीम को दिया 10 हजार का ईनाम।।



