देहरादून
स्निफर डॉग के साथ यहाँ घंटो कैंट पुलिस और ANTF ने चलाया सर्चिंग ओपरेशन

नशे के खिलाफ ANTF और दून पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।
नशे के लिए जानी जाने वाली बिंदाल बस्ती में अचानक चलाया गया चैकिंग अभियान।।
स्निफर डॉग की मदद से बस्तियों के मकानों में की गई मादक पदार्थो की तलाश।।
बस्ती में पुलिस के घुसते ही मची अफरातफरी।।
कैंट कोतवाली पुलिस और ANTF की टीम द्वारा घण्टों चलाया गया चेकिंग अभियान।।
कैंट कोतवाली इंस्पेक्टर विनय कुमार ANTF प्रभारी विनोद राणा और चौकी पर प्रभारी मयंक त्यागी सहित तमाम पुलिस बल रहा मौजूद।।
युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवर्ति और सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
सीएम धामी के 2025 तक नशा मुक्त प्रदेश बनाने की कवायत में जुटी मित्र पुलिस।।




