देहरादून
राजधानी में बेखौफ बदमाश, फिर दिन दहाड़े लूट की घटना को दिया अंजाम,दूनवासियों में दहसत का माहौल

देहरादून
राजधानी में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद।।
एक के बाद एक घटनाओं को खुलेआम अंजाम दे रहे बेखौफ बदमाश।।
आज फिर दिन दहाड़े स्टेट बैंक के बाहर लूट की घटना को दिया अंजाम।।
पीड़ित बैंक से 3 लाख रुपए निकाल कर आ रहा था बाहर।।
बाहर निकलते ही पीड़ित की आँखों पर लुटेरे ने फेंका मिर्ची पाउडर ।।
लुटेरा बैंक से ही पीडित पर रखे हुए था नजर,बाहर निकलते ही घटना को दिया अंजाम।।
हाँथों से 3 लाख रुपए लूट बदमाश गलियों से हुआ फरार।।
जानकारी के मुताबिक पैदल ही आया था बदमाश।।
लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसपी और सीओ।।
लुटेरे की तलाश में आसपास के खांगले जा रहे CCTV, इलाके में शुरू की कॉम्बिंग।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के शिमला बाईपास रोड की है घटना।।




