Uncategorizedक्राइम
कैंट पुलिस ने 24 घंटे की भीतर सुरक्षित बरामद की नाबालिग किशोरी
देहरादून।।
कैंट पुलिस ने 24 घंटे में बरामद की नाबालिग किशोरी।।
कांवली रोड गाँधी ग्राम स्थित रिस्तेदार के घर से किया बरामद।।
किशोरी का रिस्तेदार ही रखे हुए था अपने साथ।।
दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग करना चाहते थे शादी।।
पुलिस ने नाबालिग को जेजे न्यायालय के समक्ष किया प्रस्तुत।।
12 जुलाई को नाबालिग किशोरी घर से बिना बताए चली गई थी।।
किशोरी की तलाश में कैंट पुलिस ने खंगाले 12 से ज्यादा CCTV ।।




