हरिद्वार
नशे के खिलाफ हरिद्वार में STF की कार्यवाही,नशा तस्कर अरेस्ट

नशे के खिलाफ हरिद्वार में STF की कार्यवाही।।
देर रात हरिद्वार के पिरान कलियर में STF ने की छापेमारी।।
नस्तरपुर वाली गली में चरस डीलर इंतजार के घर से बरामद हुई 782 ग्राम चरस।।
चरस बेचकर कमाई गई 44,500 रुपए भी STF ने किए बरामद।।
STF जुटा रही अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी।।
पिरान कलियर थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाया गया NDPS का मुकदमा।।




