चमोली
चमोली पुलिस ने बरामद किए 9 लाख के मोबाइल,कई श्रद्धालु फोन मिलने की छोड़ चुके थे उम्मीद

चमोली
चमोली पुलिस ने बरामद किए तकरीबन 9 लाख कीमत के मोबाइल फोन।।
चारधाम यात्रा पर आए 21 श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन भी बरामद।।
अपने फोन पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर आई मुस्कान।।
मोबाइल स्वामियों के मुताबिक फोन की नही बल्कि उसमे मौजूद डेटा की थी फिक्र।।
चमोली पुलिस की इस कार्यवाही की लोगों ने जमकर की तारीफ।।
मोबाइल रिकवरी सेल में मौजूद कर्मचारियों ने निभाई अहम भूमिका।।
IMEI की मदद से रिकवर किए 34 मोबाइल फोन।।
एसपी चमोली श्वेता चौबे ने सभी स्वामियों के सुपुर्द किए बरामद फोन।।
वही SP चमोली की आम जनों से अपील मोबाइल फोन में रखें महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत फ़ोटो दस्तावेज।।
मोबाइल खोजने पर हो सकता है गलत इस्तेमाल..SP चमोली




