उत्तराखंड
पारदी गैंग के फरार 50 हजार के गुलेलबाज ईनामी को नोएडा से किया अरेस्ट

पारदी गैंग के फरार गुलेलबाज ईनामी बदमाश को STF ने किया अरेस्ट।।
वारदात के दौरान हरिद्वार पुलिस के जवान की गुलेल से हमला कर फोड़ी थी आंख।।
गस्त के दौरान पुलिस कर्मियों ने बदमाशों को ल पकड़ने का किया था प्रयास।।
फरार बदमाश पर हरिद्वार पुलिस ने रखा था 50 हजार का ईनाम।।
आरोपी विक्रम को नोएडा के दादरी रोड से स्थानीय पुलिस की मदद से किया अरेस्ट।।
वारदात में शामिल अन्य 6 बदमाशों को हरिद्वार पुलिस पूर्व में कर चुकी अरेस्ट।।
SSP STF के नेतृत्व में अब तक 46 ईनामी अपराधियों की हो चुकी अरेस्टिंग।।




