
UKSSSC परीक्षाओं में हुई धांधली का 56 वां आरोपी अरेस्ट।।
वन दारोगा भर्ती परीक्षा में नकल करवाने में थी प्रवीण कुमार राणा की भूमिका।।
हरिद्वार के स्वामी दर्शनानंद इंस्टिट्यूट की लैब को 11 महीने के लिए लिया था किराए पर।।
150 अभ्यर्थियों ने 16 जुलाई से 25 जुलाई तक लैब में बैठ कर दी थी ऑनलाइन परीक्षा।।
बागपत निवासी निशांत चौधरी के साथ मिलकर रचा था पूरे खेल का तानाबाना।।
जानकारी के मुताबिक SCEIT द्वारा भुगतान होने के बावजूद SDIMT कॉलेज की पेमेंट किए बैगर हो गए फरार।।
वन दारोगा ऑनलाइन परीक्षा प्रकरण में है ये पांचवी अरेस्टिंग।।
जबकि UKSSSC,,वन दारोगा, सचिवालय रक्षक और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा।।
इन सभी चार मुकदमों में उत्तराखंड STF कर रही बारीकी से जांच।।
इन सभी परीक्षाओं में हुई धांधली में शामिल रहने वालों में से 56 आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे।।
वही एसएसपी STF आयुष अग्रवाल के मुताबिक जांच चल रही है और अभी कई आरोपी रडार पर है।।




