
झूठा चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने वाले पर कानून का शिकंजा।।
जायदाद हड़पने का लिए अपने भाई पर ही लगाया था चोरी का आरोप।।
शाजिस के तहत घर के CCTV बंद कर बनाया गया क्राइम सीन।।

भांजी ने भी चोरी और बेहोस होने की खूब एक्टिंग।।
5 लाख नकद और लाखों की ज्वेलरी चोरी होने की सुनाई थी झूठी कहानी।।
जितेंद्र चौधरी ने अपने भाई वीरेंद्र चौधरी को फसाने के लिए रची थी शाजिस।।

भांजी के साथ ही दिल कुमार नाम के व्यक्ति ने भी दी थी झूठी गवाही।।
पुलिस की पूछताछ में हुआ दूध का दूध पानी का पानी।।
झूठी चोरी की घटना का पूरा सच आया पुलिस के सामने।।
जितेंद्र चौधरी के कहने और प्लान के मुताबिक ही बंद किया गया था घर का सीसीटीवी।।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने झूठी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले के ख़िलाफ की कानून कार्यवाही।।




