
सीएम धामी का सपना ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने में पुलिस की कार्यवाही जारी।।
1 किलो चरस के साथ नशा तस्कर आदर्श कुमार गिरफ्तार।।
बरामद एक किलो चरस की अनुमानित की तकरीबन पाँच लाख रुपए।।
सहारनपुर के मिर्जापुर से चरस लाकर रायपुर इलाके में करने वाला था सप्लाई।।
2017 में मुंबई की करौवली में मैनेजमेंट कंपनी में मर्चेंट नेवी में करता था नौकरी।।
चोट लगने के बाद कंपनी ने कर दिया था बाहर।।
वापस आकर ट्रेवलिंग गाइड की खोली कंपनी, टैक्सी उपलब्ध करवा कमीशन पर करने लगा काम।।
टूरिस्ट गाइड बनकर ऋषिकेश, तपोवन में करता था काम।।
गलत संगत में फस नशे का हुआ आदि,खर्चे पूरे करने के लिए नशा तस्करी का चूना रास्ता।।
अहीर मंडी हांथीबाड़कला का रहने वाला है आरोपी नशा तस्कर।।
SP सिटी सरिता डोभाल ने की प्रेस कॉन्फॉर्न्स कर किया खुलासा




