
DGP अशोक कुमार ने आज नवनिर्मित सरदार पटेल भवन का किया निरीक्षण ।।।
112 का बारीकी से किया निरीक्षण और भी हाईटेक बनाया जाएगा कंट्रोल रूम।।
चारों धाम,पर्यटक स्थलों सहित प्रदेश भर के हजारों CCTV की हो रही मोनेटरिंग।।
वही CCTV मोनेटरिंग में एक्सपर्ट ऑपरेटर किए जाएंगे तैनात।।
हर छोटी बड़ी घटनाओं और अन्य मूवमेंट पर पल पल पुलिस रखेगी नजर।।
जल्द 112 कंट्रोल रुम में शिकायत या मदद मांगने वालों की लोकेशन ट्रैक की भी होगी सुविधा।।
मुसीबत में फसे कॉलर की लोकेशन ट्रेस कर तत्काल की जा सकेगी मदद।।
जल्द सरदार पटेल भवन का सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी करेंगे उद्घाटन।।




