देहरादून
नशे के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस,चरस सप्लायर अरेस्ट

नशे के खिलाफ दून पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
सीओ सिटी नरेंद्र पंत के नेतृत्व में सुबह सुबह की गई छापेमारी।।
शहर के बीचोबीच मद्रासी कॉलोनी में पहुंची कोतवाली पुलिस।।
मद्रासी कॉलोनी में बड़े पैमाने पर नशा तस्करी की मिल रही थी शिकायत।।
नशा मुक्त अभियान के तहत सीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी।।
चैकिंग के दौरान धरा गया नशा तस्कर प्रमोद नेगी।।
नशा तस्कर से 130 ग्राम चरस हुई बरामद।।
शहर के अलग अलग इलाकों में युवाओं को करते है चरस स्मैक की सप्लाई।।
शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी प्रमोद नेगी से बरामद की चरस।।
आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में NDPS का मुकदमा दर्ज।।
नशा तस्कर प्रमोद नेगी को अरेस्ट कर पुलिस ने भेजा जेल।।




