Uncategorized
एक्शन में दून पुलिस फिर धरदबोचा नशा तस्कर 5 लाख की चरस बरामद
देहरादून
नशे के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही जारी।।
2 मिर्जापुर से तस्करी कर लाई जा रही चरस की खेप बरामद।।
चरस तस्करी में यूपी मिर्जापुर का गुलजार अरेस्ट।।
बरामद 2 किलो चरस की अनुमानित लागत तकरीबन 5 लाख।।
रायपुर पुलिस ने रिंग रोड के पास से नशा तस्कर को किया अरेस्ट।।
दून के अलग अलग इलाकों में चरस की सप्लाई की फिराक में था आरोपी।।
नशा तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का ईनाम।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी मामलें की जानकारी।।



