देहरादून
बीटैक बीएससी के छात्र भी अपना रहे अपराध का रास्ता अरेस्ट

देहरादून
पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर गिरोह 7 लाख का माल बरामद।।
बंद मकानों की रैकी कर घटनाओं को देते थे अंजाम।।
बीते दो दिन पहले भी ब्रह्मलोक कॉलोनी के बंद मकान को बनाया था निशाना।।
पटेलनगर पुलिस ने CCTV और मुखबिर तंत्र की मदद से धरे 4 आरोपी।।
आरोपी रोहित गाजियाबाद से गैंगेस्टर है जिस पर कई लूट के मुकदमे दर्ज है।।
जबकि इनके गिरोह में शाहरुख बीएससी और आशीष बीटैक का छात्र है जबकि तरुण मजदूरी करता है।।
पटेलनगर पुलिस ने 7 लाख रुपए की ज्वैलरी की बरामद।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




