देहरादून
शराब पीकर सड़कों पर हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस

देहरादून
देर रात सड़कों पर घूमने वाले हुड़दंगियों के खिलाफ एक्शन में दून पुलिस।।
सड़क किनारे खुलेआम शराब पीने वालों पर भी होगी सख्त कार्यवाही… SSP देहरादून
राजपुर रोड,मसूरी रोड पर रहेगा पुलिस का विशेष फोकस।।
बीती देर रात भी 19 वाहनों को पुलिस ने किया सीज।।
62 वाहन स्वामियों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही।।
तो वही आने जाने वाले 250 व्यक्तियों से पुलिस ने की पूछताछ।।
पुलिस की सक्रियता से आसामाजिक तत्वों में बढ़ी दहसत।।
सड़क किनारे गाड़ियों में शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों पर लिया जाएगा सख्त एक्शन.. SSP देहरादून




