ऊधमसिंह नगर
40 साल पहले बेची भूमि को फिर कब्जाने पहुंचे रायसिख परिवार ने की फायरिंग,5 घायल

उधमसिंहनगर
रायसिख परिवार की दबंगई 40 साल पहले बेची गई भूमि पर फिर कब्जे का प्रयास।।
रायपुर में भूमि कब्जाने को लेकर सुबह सुबह दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग।।
फायरिंग के दौरान दोनों पक्ष के 5-6 लोग हुए घायल।।
सभी घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रुद्रपुर पुलिस संभाला मोर्चा।।
भूमि कब्जाने वाले पक्ष के 5 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में।।
42 साल पहले परिजनों ने ही बेच दी थी भूमि कीमत बढ़ती देख बदली रायसिख परिवार की नियत।।
कुछ दिनों पहले भी भूमि को लेकर दोनों पक्षों में हुआ था विवाद।।
रुद्रपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ की थी कानूनी कार्यवाही।।
बार बार कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर मुकदमें और गैंगेस्टर की भी होगी कार्यवाही…SSP
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर इलाके की घटना।।




