देहरादून
नशा तस्करों के खिलाफ STF और दून पुलिस की संयुक्त कार्यवाही लाखों की हिरोइन बरामद

देहरादून
नशे के खिलाफ STF और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।।
बरेली के नशा तस्कर दून के रायपुर से गिरफ्तार।।
बरेली से हीरोइन की सप्लाई देने पहुंचे थे देहरादून।।
बरेली के नशा तस्कर नाजिम के साथ दून का हिस्ट्रीशीटर अमरकांत भी अरेस्ट।।
बरेली के अन्य बड़े नशा तस्करों के बारे में जुटाई जा रही जानकारी।।
नशा तस्करों के पास से 115 ग्राम हीरोइन और एक लाख नकदी बरामद।।
बरामद हीरोइन की अनुमानित कीमत तकरीबन 7 लाख रुपए।।
रायपुर थाना क्षेत्र में हीरोइन की सप्लाई देते पकड़े गए नशा तस्कर।।
सीओ नेहरू कॉलोनी तस्करों से कर रहे पूछताछ।।





