देहरादून
दून पुलिस ने किया चोरी का खुलासा शातिर चोरों से लाखों का माल बरामद

देहरादून
घर में चोरी करने वाले 3 शातिर चोर गिरफ्तार।।
घर से चोरी हुए पांच लाख के जेवरात भी बरामद।।
तीन में से एक आरोपी कोरियर कंपनी में करता था काम।।
शराब के नशे में चोरी की घटना को अंजाम देने की कही बात।।
घर में मौजूद बुजुर्ग को बातों में उलझा कर घर से किया था लाखों माल चोरी।।
रायपुर पुलिस जुटा रही पकड़े गए चोरों का आपराधिक इतिहास।।
1 जनवरी को गढ़वाल कॉलोनी स्थित घर में हुई थी चोरी।।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने प्रेसकांफ्रेन्स कर किया खुलासा।।




