
देहरादून
दून पुलिस ने किया विशाखा हत्याकांड का खुलासा।।
भाई ने ही अपनी बहन को नशे में उतारा था मौत के घाट।।
शव को ठिकाने लगाने के लिए ली थी अपने किराएदार की मदद।।
प्लास्टिक के बोरे में भरकर चाय बागान के पास फेंक हो गए थे फरार।।
CCTV की मदद से देहरादून पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा।।
शव ठिकाने लगाने में हत्यारोपी भाई की मदद करने के आरोप में किरायेदार लोकेंद्र अरेस्ट।।
हत्यारोपी भाई विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही दबिश।।
किरायेदार लोकेंद्र के मुताबिक आरोपी विशाल ने नशे अपनी बहन से की थी मारपीट।।
जब लोकेंद्र कमरे में पहुंचा तो बंधे थे विशाखा के हाँथ पैर।।
बोरे में शव भरकर मोटरसाइकिल पर रख दोनों लगा कर आए थे ठिकाने।।
हत्या वाली रात से ही आरोपी भाई विशाल चल रहा है फरार।।
हालांकि अभी तक हत्या क्यों और कैसे की गई इसके जवाब मिलना बाकी।।
बसंत विहार थाना क्षेत्र के चाय बागान में पड़ा मिला था युवती का शव।।




