दोस्त ही निकला दोस्त का हत्यारा,पुलिस ने किया ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

दून पुलिस ने किया ऋषिकेश के ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा।।
दोस्त ही निकला अपने दोस्त का हत्यारा।।
आपसी विवाद में अरुण खरे और तुषार के बीच हुई थी मारपीट।।
मारपीट के दौरान तुषार के गले मे पड़े मफलर से ही गला दबा कर की थी हत्या।।
हत्यारोपी अरुण खरे के मुताबिक तुषार का दो लड़कों से हुआ था झगड़ा।।
उनसे बदला लेने के लिए ही तुषार ने अरुण खरे से मांगी थी मदद।।
कुछ दूर जाकर अरुण और तुषार में ही किसी बात को लेकर हो गया था विवाद।।
अधमरी हालत में छोड़ आरोपी अरुण मौके से हो गया था फरार।।
घटना स्थल के आसपास लगे CCTV खंगालने के बाद ऋषिकेश पुलिस ने हत्यारोपी को धरा।।
पुलिस के मुताबिक अपने मूल गांव नगला करवाड़ा भागने की फिराक में था आरोपी।।
पुलिस ने ऋषिकेश बस स्टैंड के पास से पकड़ा गया हत्यारोपी अरुण खरे।।
31 दिसम्बर को न्यू ईयर पार्टी करने के लिए घर से निकला था तुषार।।
1 जनवरी को केवलानंद चौक मायाकुंड के पास पड़ा मिला था तुषार।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




