
राजधानी में संचालित वाहन रिकवरी एजेंसीज पर दून पुलिस कसेगी नकेल
वाहन रिकवरी के दौरान नियमों का पालन न करने वाले एजेंसीज के विरुद्ध की जाएगी कठोर वैधानिक कार्यवाही
वाहन रिकवरी की प्रक्रिया के दौरान कस्टमर से अभद्रता/मारपीट करने तथा जबरदस्ती वाहन छीनने की एसएसपी देहरादून को लगातार मिल रही है शिकायतें
प्राप्त शिकयतों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को जारी किए कड़े निर्देश
वाहन रिकवरी के लिए जितनी भी Agencies involve है, उन सभी का किया जाएगा सत्यापन
आपराधिक प्रवृत्ति के लोग डरा धमकाकर लोगों के घरों में पहुंच करते हैं अभ्दव्यवहार
सभी थानाध्यक्षों को ऐसी Agencies की listing करते हुए उनके साथ गोष्ठी कर नियमों से अवगत कराने के दिए निर्देश
भविष्य में कोई शिकायत आने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ तत्काल की जाएगी कार्रवाई




