देहरादून
दोस्तों के साथ घूमने गए युवक पर हाँथी ने किया हमला,युवक की हुई मौत देखें वीडियो

देहरादून।।
घूमने गए युवक पर जंगली हाँथी ने किया हमला।।
हाँथी ने युवक को उठाकर जमीन पर पटका।।
साथ घूमने गए साथी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दी सूचना।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रायपुर पुलिस।।
पुलिस के द्वारा वन विभाग की टीम को दी सूचना।।
घायल युवक की अस्पताल ले जाते वख्त हुई मौत।।
मृतक साबाज ओगल भट्टा का है रहने वाला।।
अपने दोस्तों के साथ मालदेवता के पास सोडा सरौली घूमने गया था युवक।।




