देहरादून
बरसाती पानी आने से अचानक बढ़ा नदियों का जलस्तर,देखें उफनती नदी का वीडियो

देहरादून
राजधानी देहरादून में भी बरसाती पानी का कहर।।
भारी बरसात के चलते अचानक बढ़ा नदियों का जलस्तर।।
जलस्तर बढ़ने से पुलिस ने बंद करवाया भोगपुर थानों रोड।।
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों तरफ से मार्ग करवाया गया बंद।।
ऋषिकेश से दून आने वाले यात्री एयरपोर्ट तिराहे से थानों रोड का करें इस्तेमाल।।
इसी तरह कई सुखी नदियों में अचानक बढ़ा जल स्तर।।
पुलिस प्रशासन की लोगों से अपील,नदी नालों से बनाए रखें दूरी बरते सावधानी।।




