ऊधमसिंह नगर
जन्माष्टमी पर बाल कलाकारों ने यहाँ बिखेरे जलवे,कोई बना राधा तो कोई कृष्ण

उधमसिंहनगर
उधमसिंहनगर में भी जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम आयोजित।।
SSP मंजुनाथ टीसी,SP रुद्रपुर,SP काशीपुर और SP क्राइम द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ।।
रुद्रपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में महकमे के ही बच्चों ने भी किया प्रतिभाग।।
गढ़वाली,कुमाँऊ और पंजाबी लोकनृत्य कर किया सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम।।
इस मौके उधमसिंहनगर के सभी थानों द्वारा भी अपनी झांकियों की दी प्रस्तूति।।
सबसे अच्छी सुंदर झांकी प्रस्तुत करने के लिए कुंडा थाना को मिला प्रथम पुरुस्कार।।
पुलिस द्वारा आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे पुलिस परिवार और स्थानीय लोग।।




