युवाओं से भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का खुलासा

SSP अजय सिंह की कप्तानी में हरिद्वार पुलिस ने किया एक और सफल ऑपरेशन।।।
बेरोजगार नवयुवकों से नही होने दी जाएगी ठगी,सलाखों के पीछे होंगे नटवरलाल.. SSP हरिद्वार
दो दिन के भीतर बेरोज़गारों को चूना लगा रहे एक और फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले रेकेट का पर्दाफाश।।
फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बांटने वाले मास्टरमाइंड सहित 02 दबोचे, रेकेट के बाकी सदस्य भी जल्द होंगे सलाखों के पीछे..SSP
हाई एजुकेशन लिए B tech. डिग्री धारक है चला रहे थे फर्जी सेंटर।।
पर्चे चस्पा कर रेकेट पहले करता था पब्लिसिटी और फिर धोखाधड़ी को देता था अंजाम।।
लक्सर में (जॉब जॉब-जॉब) के आकर्षक पोस्टर चस्पा कर नौकरी दिलाने के नाम पर किया जा रहा था प्रचार।।
जनकपुरी,सहारनपुर में बनाया बनाया था हेड ऑफिस।।
रुड़की,जगजीतपुर और देहरादून से संचालित किए जा रहे थे फर्जी ब्रांच ऑफिस।।
शातिर गिरोह ग्रामीण इलाकों के बेरोजगार ययुवाओं को करते थे टारगेट।।
सहारनपुर स्थित कार्यालय से 04 कम्प्यूटर,पम्पलेट,नियुक्ति प्रमाण पत्र हुए बरामद।।
गिरोह में शामिल विपिन सिंह और साकिब को हरिद्वार पुलिस ने किया अरेस्ट अन्य की तलाश जारी।।
लक्सर कोतवाल इंस्पेक्टर अमरजीत की टीम ने सहारनपुर और हरिद्वार से किया दोनों आरोपियों को अरेस्ट
।



