उत्तराखंड
पेपर लीक मामलें में कुमाँऊ तक पहुंची STF की जांच,अब इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खोलेंगे कई राज

उत्तराखंड
UKSSC परीक्षा मामलें में STF की जांच की आंच पहुंची कुमाऊँ।।
पुलिस कस्टडी रिमांड पर जयजीत से मिले महत्वपूर्ण साक्ष्य।।
पेपर लीक मामलें हुई डीलिंग से अर्जित दस लाख रुपए और हुए बरामद।।
अब तक एसटीएफ 47 लाख 10 हजार रुपए की कर चुकी बरामदगी।।
आरोपी मनोज जोशी ने भी पुलिस कस्टडी में खोले राज।।
रामनगर रिसोर्ट से जुड़े UKSSC पेपर लीक मामलें के तार।।
STF ने रिसोर्ट के रजिस्टर लिए अपने कब्जे में।।
पेपर लीक मामलें की जांच में अब तक लाखों नंबर खंगाल चुकी एसटीएफ।।
पूरे मामलें में कई लोगों के सर पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार।।
अभी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खोलेंगे कई राज..एसएसपी STF




