देहरादून
घर के आसपास कूड़ा चुगने वालों से रहे सावधान,कही ये आपके घर की

देहरादून
पुलिस ने सेनेटरी की दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा।।
पुलिस ने 3 महिलाओं सहित 7 चोरों को किया अरेस्ट।।
जिस गाड़ी में चोरी का सामान ले जाया गया वो लोडिंग भी किया बरामद।।
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी कबाड़ बीनने का करते है काम।।
दिनभर जगह जगह घूम दुकानों की करते है रैकी और रात को चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम।।
नेहरू कॉलोनी पुलिस ने 3 लाख से ज्यादा कीमत का माल भी किया बरामद।।
26 जुलाई को इंद्रप्रस्थ निवासी विपिन नेगी ने दर्ज करवाई थी शिकायत।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




