घर में घुस बंधक बना लूट करने वाले 4 बदमाशों को दून पुलिस ने किया अरेस्ट

दून पुलिस ने किया रेसकोर्स में हुई लूट का खुलासा।।
घर में घुस बदमाशों ने बंधक बना की थी लूटपाट।।
घटना से कुछ दिन पहले ही पूरे घर की रैकी कर गए थे बदमाश।।
बुजुर्ग को घर पर अकेला देख सुबह के वख्त वारदात को दिया अंजाम।।
सुबह वॉक पर जाने से पहले ही गुरमिंदर सिंह को बनाया बंधक।।
घर में रखी नकदी कीमती सामान ,लाइसेंसी रिवाल्वर और कार ले फरार हुए थे बदमाश।।
SP सिटी सरिता डोभाल के मार्गदर्शन में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने धरे बदमाश।।
पकड़े गए बदमाशों से 1 पिस्टल,दो 315 तमंचे तीन कारतूस और गाड़ी बरामद।।
मुख्य सरगना सुशील कुमार,अमृत,दीपक और अतुल अरेस्ट।।
जबकि लूट की वारदात में शामिल विशाल नाम का बदमाश फरार जल्द होगी गिरफ्तारी।।
28 नवंबर को इन बदमाशों ने मौका देख घर में घुस लूट की वारदात को दिया था अंजाम।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।




