ऊधमसिंह नगर
नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए UDN पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए ऊधमसिंहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
5.273 किलोग्राम चरस की खेप के साथ 2 नशा तस्कर अरेस्ट।।
25 लाख आंकी जा रही बरामद चरस की अनुमानित कीमत ।।
आरोपी लालता प्रसाद और शांति स्वरूप को पुलिस ने किया अरेस्ट एक फरार।।
पुलभट्टा थाना पुलिस को एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने दिया दस हजार का ईनाम।।
थाना केलाखेड़ा पुलिस ने 3 नशा तस्करों को किया अरेस्ट।।
नशा तस्करों से 101.68 ग्राम स्मैक हुई बरामद।।
नशा तस्कर अशरफी,पवन और बबलू यूपी के बरेली से स्मैक ला करते थे सप्लाई।।
शातिर नशा तस्कर सप्लाई के लिए किराए की गाड़ी लेकर आए थे।।
चैकिंग के दौरान रुद्रपुर पुलिस टीम नशा तस्करों को दबोचा।।
तो वही UDN SOG ने भी दबोचा एक नशा तस्कर।।
नशा तस्कर सुनील से 10 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद।।
SSP ऊधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।




