देहरादून
नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही ने फिर पकड़ी रफ्तार,ADTF ने 10 किलो से ज्यादा गांजा बरामद

देहरादून
फिर तेज हुआ नशे के खिलाफ अभियान।।
10 किलो 268 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक तस्कर अरेस्ट।।
फरार नशा तस्कर शिवू की तलाश में जुटी एसटीएफ।।
स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त चेकिंग अभियान में धरदबोचा नशा तस्कर घनश्याम।।
नशा तस्कर मुनाफा कमाने के लिए आसपास के युवाओं को करता था गांजे की सप्लाई।।
बरामद गांजे की अनुमानित कीमत बताई जा रही 3 लाख रुपए।।
ढोल वाली गली गांधीग्राम का रहने वाला है आरोपी तस्कर।।
ADTF ने शहर कोतवाली में नशा तस्कर के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा।।




