
पूर्व विधायक बाहुबली विधायक के बेटे का वीडियो वायरल।।
राजपुर रोड पर सरेआम कार चालक से मारपीट करते नजर आ रहा दिव्य प्रताप सिंह।।
गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर शुरू हुआ विवाद।।
दिव्य प्रताव लाठी डंडे से मारपीट और पिस्टल दिखा कर धमकाते आ रहा नजर।।
पिटता युवक हाँथ जोड़कर माफी मांगता सुनाई दे रहा,बावजूद बेहरहमी से की गई पिटाई।।
साथ मे चल रहे गनर ने भी मारपीट करने से रोकने की बजाए दिया साथ।।
1986 बैच के पूर्व आईएएस रामास्वाम का बेटा बताया जा रहा पीड़ित युवक।।
पूरी घटना CCTV में हुई कैद, मुकदमा दर्ज।।
मारपीट के दौरान पुलिस गनर भी साथ में आ रहा नजर।।
बेटे का वीडियो वायरल होने के बाद फिर सुर्खियों में कुंवर प्रणव चैंपियन।।
शुक्रवार रात का बताया जा रहा मामला,राजपुर थानें में मुकदमा दर्ज।।




