
उत्तराखंड
उत्तराखंड के पिथोरागढ़ और बागेस्वर में भारी वर्षा होने की चेतावनी।।
इसके अलावा देहरादून,उत्तरकाशी,टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली,चंपावत और नैनीताल में भी भारी वर्षा की जताई संभावना।।
आज सुबह से ही राजधानी देहरादून में भी छाए काले बादल।।
रिमझिम बरसात जारी,बरसात के अलर्ट पर पुलिस प्रशासन सतर्क।।
सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश, SDRF की टीमें भी बनाए हुए है नजर।।
कही भी जलभराव अत्यधिक बरसात से होने वाली घटनाओं पर क्विक रिसपॉन्स को तैयार।।




