
दून पुलिस ने धरा फर्जी IPS अधिकारी,भेजा जेल।।
खुद को IPS अधिकारी बता चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी पर बना रहा था दबाव।।
चौकी प्रभारी को फोन कर हिमाचल से आने वाले डंपरों को निकलावने का बना रहा था दबाव।।
शक होने पर पुलिस ने खगाली आईडी तो हुआ फर्जी IPS का खुलासा।।
तारिक अनवर नाम के फर्जी IPS को देहरादून के कैनाल रोड से किया अरेस्ट।।
मूल रूप से बिहार का रहने वाला है आरोपी तारिक अनवर।।
अपने निजी निर्माण के लिए धुली बजरी मंगवाने के लिए फर्जी IPS बन किया था फोन।।
विकासनगर के हिमाचल-उत्तराखंड बॉर्डर कुल्हाल चौकी का है मामला।।




