देहरादून
फार्महाउस के कमरे से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला और पुरुष का मिला शव

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला और पुरूष का शव।।
मृतक महिला 45 और पुरुष की उम्र बताई जक रही 50 वर्षीय।।
फार्महाउस में शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी।।
सूचना मिलते ही घटनास्थल पर इंस्पेक्टर सहित पहुंची प्रेमनगर पुलिस।।
फार्महाउस के जिस कमरे में मिले शव वहाँ से फिंगरप्रिंट टीम जुटा रही साक्ष्य।।
पुलिस के मुताबिक कमरे से जहरीले पदार्थ की बोटल भी हुई बरामद।।
पुलिस आत्महत्या करने का लगा रही अनुमान,लेकिन पीएम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी मौत की वजह।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के लोअर कंडोली का है मामला।।




